सीपीएल बनी ट्वीटर पर प्रसारित होने वाली पहली टी-20 लीग

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) शुक्रवार को पहली ऐसी टी-20 लीग बन गई जिसने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के साथ लीग के मैचों के प्रसारण का करार किया है।

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) शुक्रवार को पहली ऐसी टी-20 लीग बन गई जिसने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के साथ लीग के मैचों के प्रसारण का करार किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सीपीएल बनी ट्वीटर पर प्रसारित होने वाली पहली टी-20 लीग

कैरेबियन प्रीमियर लीग (फोटो-IANS)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) शुक्रवार को पहली ऐसी टी-20 लीग बन गई जिसने सोशल मीडिया साइट ट्विटर के साथ लीग के मैचों के प्रसारण का करार किया है। लीग का आने वाला सीजन 54 देशों में ट्विटर पर प्रसारित किया जाएगा। यह पहली बार होगा कि क्रिकेट प्रशंसक ट्विटर पर लीग के पूरे मैचों का लुत्फ उठा सकेंगे और साथ ही बातचीत में भी हिस्सा ले सकेंगे।

Advertisment

भारतीय प्रशंसक भी लीग की 150 हाइलाइट्स वीडियो क्लिप देख सकेंगे। यह सीपीएल और हीरो मोटोकोर्प के बीच हुए करार के कारण संभव हो सका है।

और पढ़ेंः Paytm ने बचत प्रबंधन स्टार्ट-अप बैलेंस टेक खरीदा

इस साझेदारी पर ट्विटर के एशिया पैसिफिक के स्पोर्ट्स पार्टनरशिप के प्रमुख अनीश मदानी ने कहा, 'ट्विटर पर वैश्विक रूप से क्रिकेट पर बातचीत की जा सकेगी। हम सीपीएल के साथ साझेदारी कर 54 देशों में क्रिकेट का सीधा प्रसारण करने के करार से काफी खुश हैं।'

Source : IANS

Caribbean Premier League CPL first t20 league
      
Advertisment