कार चलाते वक्त आर्ई नींद तो ये तकनीक आपको हादसे से बचाएगी

कार चलाते वक्त नींद आ जाने से बढ़ते हादसों को देखते हुए जर्मन कंपनी अब ऐसा कार बना रही जो नींद आते ही आपको जगा देगा।

कार चलाते वक्त नींद आ जाने से बढ़ते हादसों को देखते हुए जर्मन कंपनी अब ऐसा कार बना रही जो नींद आते ही आपको जगा देगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कार चलाते वक्त आर्ई नींद तो ये तकनीक आपको हादसे से बचाएगी

कार चलाते वक्त नींद आ जाने से बढ़ते हादसों को देखते हुए जर्मन कंपनी अब ऐसा कार बना रही जो नींद आते ही आपको जगा देगा। भारत में भी गाड़ी चलाते वक्त नींद आने की वजह से ज्यादातर हादसे होते हैं।

Advertisment

जर्मन कंपनी बॉश कैमरा से लैस एक ऐसे तकनीक पर काम कर रही है जो ड्राइविंग करते वक्त नींदभरी आंखें, हार्ट रेट और आपके शरीर में होने वाली हर गतिविधि को मॉनिटर करेगी।

कई बार हमारी आंखे खुली भी रहती है लेकिन हम सोच चुके होते हैं जिसे माइक्रोस्लीप कहा जाता है। गाड़ी चलाते वक्त ये आमतौर पर कई लोगों के साथ होता है लेकिन उन्हें लगता है कि वो जगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का निर्णय, पंजाब में 450 शराब की दुकानें होंगी बंद

बॉश कंपनी के मुताबिक आने वाले 5 सालों में ये तकनीक कारों में दिखने लगेगी।

हालांकि अभी भी ड्राइविंग को जगाने के लिए तमाम कार बनाने वाली कंपनिया उसमें फीचर देती है। अभी गाड़ी चालक को कॉफी कप की लाइट ब्लिंक कर साउंड के जरिए अलर्ट किया जाता है लेकिन नई तकनीक इससे ज्यादा मददगार साबित होगी।

ये भी पढ़ें: जब योगी आदित्यनाथ लोकसभा में फूट फूटकर रोए थे, वायरल हो रहा है वीडियो

Source : News Nation Bureau

tech news Car News Tech
      
Advertisment