घर बैठे मिलेगा सस्ता टमाटर! मूसलाधार मानसून महंगाई की परेशानी लाया है. पूरे देशभर में जगह-जगह टमाटर की फसलें खराब हुई हैं, जिस वजह से इनकी कीमतों में बेइंतहाई इजाफा दर्ज हुआ है. इसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ता नजर आ रहा है. मसल अब इस महंगाई की 'लाल' कहानी ने किचन की रौनक और मुंह का स्वाद दोनों ही बिगाड़ दिया है. कई शहर तो ऐसे भी हैं, जहां टमाटर पेट्रोल से दोगुने भाव पर मिल रहा है, ऐसे में क्या हो अगर आपको घर बैठे ही सस्ते में टमाटर मिल जाएं तो?
जी हां... अब आप घर बैठे सस्ते में टमाटर खरीद सकते हैं, वो भी फ्री डिलीवरी की सुविधा के साथ. इसके लिए आपको अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा ई-कॉमर्स शॉपिंग ऐप Paytm, जो आपको गूगल प्लेस्टोर या ऐपस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा. यहां आप मार्केट की तुलना में काफी ज्यादा सस्ती दर में टमाटर खरीद सकते हैं. न सिर्फ इतना बल्कि मार्केट के मुकाबले इसकी क्वालिटी और भी ज्यादा बेहतर होगी, साथ ही ये आपको फ्री होम डिलीवरी की सुविधा के साथ मिलेंगे. यानि अब इस तेज बारिश में घर से बाहर जाकर मशक्कत करने की कोई जरुरत नहीं, बस घर बैठे Paytm पर टमाटर खरीद सकते हैं.
ऐसे खरीदें सस्ते टमाटर...
तो चलिए अब जानें कि आखिर घर बैठे टमाटर कैसे खरीद सकते हैं? तो अगर आप अपने फोन में Paytm इंस्टॉल कर चुके हैं, तो अब सबसे पहले इस ऐप को खोलना है. इसके बाद ऊपर दिए सर्च बार में ONDC टाइप करना है. जब ONDC शो होने लगे, तो उसपर टैप करना है. इसके बाद आपके सामने ONDC का ग्रॉसरी पेज ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक कर अंदर दाखिल होना है. यहां आपको तमाम तरह के विकल्प दिखेंगे, मगर आपको फ्रूट और वेजिटेबल वाले ऑप्शन पर टैप करना है. यहां आपको बकायदा कीमत के साथ टमाटर खरीदने का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, लिहाजा जितने भी टमाटर खरीदने है क्लिक कर के ऑर्डर करें. अब फाइनली, अपना डिलीवर एड्रेस, पेमेंट ऑप्शन, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सहित अन्य चीजें दर्ज करें और फिर कुछ ही देर में टमाटर आपके घर पहुंच जाएंगे...
Source : News Nation Bureau