स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंटेक्स ने ग्राहकों के लिए बेहद सस्ता 3G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम इंटेक्स ईको 3G है। इस फोन को कंपनी महज 2400 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी।
फोन में आपको 4 इंच के डिस्प्ले स्क्रीन के साथ ही 1GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलेगा ताकि फोन तेजी से काम कर सके। अगर फोन की मेमोरी की बात करें तो ईको 3G में आपको 256 MB रैम और 512 MB है जिसको आप एक्सटर्नल मेमोरी के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
कंपनी ने फोन में 1400 एमएच की बैट्री लगाई है और इसमे आपको फ्रंट और रियर दोनों कैमरा मिलेगा।
Source : News Nation Bureau