Advertisment

BSNL का धमाकेदार ऑफर, 444 रुपये में मिलेगा 360 जीबी डेटा

इस स्पेशल टैरिफ प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन करीब 4 जीबी डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों तक होगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
BSNL का धमाकेदार ऑफर, 444 रुपये में मिलेगा 360 जीबी डेटा

बीएसएनएल ने पेश किया धमाकेदार ऑफर

Advertisment

टेलिकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो, वोडाफोन, एयरटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी नये ऑफर के साथ बाजार में कूद गई है। अपने पोस्टपेड ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने सिर्फ 444 रुपये में 360 जीबी डेटा देने का ऐलान किया है।

इस स्पेशल टैरिफ प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन करीब 4 जीबी डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों तक होगी। हालांकि इस ऑफर के तहत 4 जीबी डेटा के बाद भी यूजर इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन उसकी स्पीड कम हो जाएगी।

कंपनी ने ऑफर को लेकर अपने बयान में कहा, 'कंपनी ने चौका 444 स्पेशल टैरिफ अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की होगी। प्लान के तहत ग्राहकों को हर दिन 4 जीबी डेटा मिलेगा।'

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बीजेपी को मात देने के बाद गुजरात विधानसभा में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP

बीएसएनएल ने इसके अलावा 298 रुपये का एक और प्लान भी बाजार में उतारा है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को 56 दिनों तक अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और डेटा पूरे 56 दिनों तक मिलेगा। इस प्लान के तहत 1 जीबी डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट से कलराज की छुट्टी, जानें वो नाम जिन्हें PM की टीम मिल सकती है प्रमुखता

HIGHLIGHTS

  • बीएसएनएल ने 444 रुपये में 360 जीबी डेटा का दिया ऑफर
  • 298 रुपये में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग का भी ऑफर

Source : News Nation Bureau

BSNL Offer bsnl 360 GB offer telecome offer
Advertisment
Advertisment
Advertisment