/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/25/82-NASA.png)
ब्रिटेन के स्कूली छात्र ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के आंकड़ों में हुई गलती को पकड़ा है। इस छात्र ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) द्वारा दर्ज आंकड़ों में गलती को लेकर ईमेल के जरिये सुझाव भी दिया।
छात्र का सुझाव मिलने पर नासा ने किशोर की जमकर तारीफ की है और उसे बुलावा भी भेजा है। शेफील्ड के टैपटन स्कूल के इस छात्र का नाम माइल्स सोलोमन है। नासा ने सुझाव की तारीफ की है और साथ ही सोलोमन को परेशानी दूर करने में मदद के लिए भी आमंत्रित किया है।
और पढ़ें: नासा अंतरिक्ष में 2017 के अंत तक भविष्य की घड़ी भेजेगा
ब्रिटेन में एक परियोजना के तहत छात्रों को आइएसएस से मिले आंकड़ों पर काम करने का मौका मिलता है।सोलोमन के अध्यापक और स्कूल में भौतिक विज्ञान विभाग के प्रमुख जेम्स ओ नील ने बताया कि हम लोग आंकड़ों पर चर्चा कर रहे थे, तभी सोलोमन ने उसमें गलती के बारे में ध्यान आकर्षित किया।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us