ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 28,438 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,295,613 हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश ने कोरोना से 26 लोगों की मौत की भी सूचना दी है, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 130,979 हो गई है। इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के भीतर हुई थी।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में लगभग 90 प्रतिशत वयस्कों को कोविड -19 वैक्सीन मिली है, जबकि 77 प्रतिशत को दूसरी खुराक मिली है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS