फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें, बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि में कराये जांच- उपमुख्यमंत्री

फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें, बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि में कराये जांच- उपमुख्यमंत्री

फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें, बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि में कराये जांच- उपमुख्यमंत्री

author-image
IANS
New Update
Brajeh PathakphotoTwitter

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना की संभावित लहर को रोकने के लिए तैयारी पूरी करें। इसके लिए फोकस सैम्पलिंग भी कराई जाए। ताकि समय पर संक्रमण के प्रसार का पता लगाकर उसे रोका जा सके। बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजार के आस-पास फोकस सैम्पलिंग का खाका तैयार किया जाए।

Advertisment

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बृहस्पतिवार को यूपी के सभी सीएमओ को जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर फोकस सैम्पलिंग कराने के निर्देश दिये हैं।

बृजेश पाठक ने कहा कि कोरोना से मुकाबले के लिए अस्पतालों में तैयारियां पूरी कर लें। आईसोलेशन, आईसीयू और वेंटीलेयर का समय-समय पर संचालन करें। ताकि अनहोनी की दशा में आसानी से निपटा जा सके। फिलहाल बचाव पर अधिक फोकस होना चाहिए। वहीं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वालों कम से कम 50 से 60 लोगों की जांच करायी जाये। अभियान चलाकर स्क्रीनिंग करायें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फोकस सैम्पलिंग की तैयारी करें। मेडिकल स्टोर, मिस्ठान भंडार संचालक, टैम्पो चालक, ठेले-खोमचे वालों की स्क्रीनिंग व कोरोना जाँच की जाये। मौके पर एंटीजेन जांच की जाये। यदि उसमें कोई पॉजिटिव आता है तो उसकी आरटीपीसीआर जांच करायी जाये। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भी नमूने भेजे जाये। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सैनेटाइजेशन के लाभ के बारे में जागरूक किया जाये। बाजार व सार्वजनिक स्थलों में नियमित रूप से सैनेटाइजेशन कराया जाये।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment