logo-image

बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन ब्राजील में फिर से शुरू

मार्च 2019 में भारत सरकार ने अगली सूचना तक बोइंग 737 मैक्स के 8 मॉडल विमानों के परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी. लायन एयर फ्लाइट 610 (अक्टूबर 2018) और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 (मार्च 2019) के क्रैश के बाद मैक्स का 2019 मार्च से वैश्विक स्तर पर परिचालन बंद था.

Updated on: 10 Dec 2020, 03:12 PM

ब्रासीलिया:

बोइंग 737 मैक्स विमान ने ब्राजील में उड़ान का संचालन फिर से शुरू कर दिया है. दो घातक दुर्घटनाओं के बाद इसका पूरी दुनिया में परिचालन रोक दिया गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को विमान ने साओ पाउलो और पोटरे एलेग्रे के बीच पहली उड़ान भरी. हालांकि एयरलाइन ने इस उड़ान के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें :नया किरायेदारी कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, जानें फायदा

मार्च 2019 में भारत सरकार ने अगली सूचना तक बोइंग 737 मैक्स के 8 मॉडल विमानों के परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी. लायन एयर फ्लाइट 610 (अक्टूबर 2018) और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 (मार्च 2019) के क्रैश के बाद मैक्स का 2019 मार्च से वैश्विक स्तर पर परिचालन बंद था. इन दुर्घटनाओं में कुल 346 लोगों की जान गई थी.

यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, जानें किसे लगेगा पहला टीका

जांच में पता चला कि विमान के प्रमुख उड़ान नियंत्रण सॉफ्टवेयर में खराबी होने के चलते दो घातक दुर्घटनाएं हुई. 2 दिसंबर को अमेरिकन एयरलाइंस द्वारा संचालित एक बोइंग 737 मैक्स विमान ने डलास से टेक्सस, तुलसा और ओक्लाहोमा के लिए अपना पहला वाणिज्यिक परिचालन किया था.