अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज देश से लेकर विदेश तक भारत के योग की धूम मची हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में भारतीय समय के अनुसार, मंगलवार शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग करेंगे।
इधर देश में, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरियाणा के गुरुग्राम में योग किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोच्चि में आईएनएस विक्रांत पर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संसदीय क्षेत्र नागपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया।
मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों में अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर, स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा, अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर, धर्मेंद्र प्रधान ने महाराष्ट्र के पुणे, पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र के मुंबई और मनसुख मंडाविया दिल्ली में योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
मोदी सरकार के अन्य मंत्रियों और भाजपा के अन्य नेताओं ने भी देश के अलग-अलग शहरों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS