/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/12/39492991-680043bjpflagpti970-6-98-5-15.jpg)
BJP ट्विटर पर निकली सबसे आगे, 11 मिलियन फॉलोअर
देश में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बीजेपी ने अपना दबदबा बना लिया है. सभी राजनीतिक पार्टियों को पछाड़ कर पार्टी ने ट्विटर पर अपना नया मुकाम बना लिया है. बीजेपी की ट्विटर पर 11 मिलियन फॉलोअर हो गए हैं. जिसके बाद बीजेपी ने देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की सभी राजनीतिक पार्टीयो को ट्विटर पर पीछे छोड़ते दिया है. वहीं बता दें कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के अबतक केवल 5.14 मिलियन फॉलोअर बनाने में ही कामयाब हो पाई है.
BJP crosses the milestone of 11 million followers on Twitter. Thank you for your support. #JitegaModiJitegaBharatpic.twitter.com/CrTiDVO8qQ
— BJP (@BJP4India) May 10, 2019
वहीं अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के पास कुल 16,327 फॉलोअर और डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 1,588,662 फॉलोअर हैं.
बीजेपी के साथ ही बात करें पीएम मोदी की तो वो दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता भी हैं. उनके पास ट्विटर और फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं. पीएम मोदी के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुल 11.09 करोड़ फॉलोअर हैं.
पहले नंबर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम है. ओबामा के कुल फॉलोअर 18.27 करोड़ हैं. वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दुनियाभर में 9.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं. हालांकि ट्रंप ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के दूसरे नेता हैं.'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us