Advertisment

14 नवम्बर को 68 साल बाद दिखेगा इतना बड़ा चांद

दरअसल 1948 के बाद पहली बार चांद पृथ्वी के सबसे करीब आने वाला है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
14 नवम्बर को 68 साल बाद दिखेगा इतना बड़ा चांद

File Photo- Getty images

Advertisment

चांद पूर्णिमा के दिन अपना पूरा आकार लेता है, लेकिन अबकी बार चांद और भी बड़ा होगा। आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन इस बार कुछ ऐसा होने वाला है जो पिछले 68 सालों में कभी भी नहीं हुआ।

दरअसल 1948 के बाद पहली बार चांद पृथ्वी के सबसे करीब आने वाला है। इस वजह से चांद पृथ्वी से काफी बड़ा नजर आएगा।

14 नवम्बर का दिन इस दुर्लभ क्षण का साक्षी बनेगा। इस दौरान अप अपने घर या ऑफिस की छत से भी सूपरमून की झलक देख पाएंगे। जानकारों का कहना है कि उस दिन सूर्यास्त भी आम दिनों की तुलना में एक घंटे पहले ही हो जाएगा। 14 नवम्बर को 4 बजकर 35 मिनट पर सूर्यास्त होगा।

नासा के मुताबिक ये सूपरमून आम दिनों के पूरे चांद की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमकीला होगा। स्पेस डॉट कॉम कहते है कि नवंबर की पूर्णिमा को ऊदबिलाव का चांद भी कहा जाता है क्योंकि यह साल के समय में आता है। इस दौरान उत्तरी गोलार्ध में शिकारी जानवर ठंड से पहले ही अपने साल भर का खाना-पानी जमा कर लेते है।

नासा का कहना है कि अगली बार ऐसा मौका 25 नवम्बर 2034 के बाद ही आएगा। इसलिए आप इस ख़ूबसूरत नज़ारे को देखने का चांस मिस मत कीजिएगा।

Source : News Nation Bureau

Supermoon NASA
Advertisment
Advertisment
Advertisment