Advertisment

भोपाल में 50 लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पहुॅचती है गाड़ी

भोपाल में 50 लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पहुॅचती है गाड़ी

author-image
IANS
New Update
bhopal

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्य प्रदेश में टीकाकरण के लिए नवाचार किए जाने का दौर जारी है। राजधानी में तमाम वैक्सीनेशन वैन चलाई जा रही है और जिस भ्ीा क्षेत्र में 50 लोग एक साथ जुड़ते है तो वहां वैक्सीनेशन वैन पहुॅचने लगी है।

एडीएम संदीप केरकट्टा ने बताया कि 25 वाडरे में इन मोबाइल वैन को भेजा गया है, जहां यह प्रतिदिन अलग-अलग जगहों पर जाकर वैक्सीन लगाएंगी। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही किसी भी जगह 50 से अधिक लोगों को वैक्सीन के लिए उपलब्ध होने पर 1075 पर काल करके भी वैक्सीन वैन को बुलाया जा सकता है।

डीबी मॉल में भी वैक्सीनेशन का स्थाई केंद्र शुरू कर दिया गया है जिसमे मॉल में घूमने आने वाले लोग ऑन स्पॉट और ऑनलाइन बुकिंग करके भी कोविशील्ड और को-वैक्सीन दोनों में से कोई भी वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। इस स्थाई वैक्सीनेशन केंद्र में दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक वैक्सीन लगाने की सुविधा है।

ज्ञात हेा कि राज्य सरकार ने इस माह के अंत तक प्रदेश की पात्र शत प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का लक्ष्य तय किया है। उसी के तहत लगातार नवाचार किए जा रहे है। राजधानी में ऐसे सेंटर भी बनाए गए है जहां 24 घंटे वैक्सीनेशन की सुविधा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment