BHIM APP को 10 मिलियन लोगों ने किया डाउनलोड, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर जताई खुशी
कैसलेश लेनदेन को बढ़वा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भीम एप लॉन्च किया था। इस एप के लॉन्च होने के बाद से ही लोगों के बीच इसको लेकर उत्सुकता देखने को मिली थी। लोगों को यह एप इतना पसंद आया कि लॉन्च होने के 10 दिन के अंदर 10 मिलियन लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है। इसकी पॉपुलेरिटी देखकर प्रधानमंत्री मोदी बेहद खुश हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया,'यह जानकर बेहद खुशी हुई कि भीम एप के लॉन्च होने के 10 दिन के अंद इसे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है।'
Delighted to know that in a span of 10 days there have been over 10 million downloads of the BHIM App. https://t.co/pzejiBGoqL
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2017
BHIM APP का पूरा नाम है 'भारत इंटर फेस फॉर मनी' है। यह UIP बेसड पेमेंट सिस्टम पर काम करेगा और इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट आसानी से की जा सकेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भीम एप बिना इंटरनेट के भी काम करेगा। यह आधार कार्ड आधारित मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है। भीम का अर्थ है भारत इंटरफेस फॉर मनी। यह एप सिर्फ एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर उपलब्ध है। फिलहाल यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी को सपोर्ट करेगा।
इससे पैसे भेजने के लिए आपको सिर्फ एक बार अपना बैंक अकाउंट नंबर रजिस्टर करना होगा और एक UPI पिनकोड जनरेट करना होगा।
और पढ़ें: जानिए क्या है BHIM APP? कैसे करता है काम?
अंग्रेजी में इस खबर को यहाँ पढ़ें : BHIM app reaches 10million mark within 10 days of launch by PM Modi
Source : News Nation Bureau