लोगों के नजरिए से नहीं, अपने दिल से खुद को आंकती हैं रिया चक्रवर्ती, बताई वजह
भारत का मछली उत्पादन पिछले 11 वर्षों में दोगुना से अधिक होकर 195 लाख टन हुआ
पवन सिंह ने बाइक चलाते हुए दिखाया अपना दमदार अंदाज, फैंस बोले- 'भोजपुरी का ऋतिक रोशन'
लारा का रिकॉर्ड न तोड़ने पर मुल्डर से खफा क्रिस गेल, बोले- आपने बड़ी गलती कर दी
डिजाइनर गौरांग शाह की साड़ी पहन 25 साल बाद फिर वापसी करेंगी स्मृति ईरानी
जर्जर पुल बनी जिंदगी की जंग, बुजुर्ग महिला का क्रॉस करते समय वायरल हुआ वीडियो
यूएस शॉर्ट-सेलर फर्म के आरोपों के बाद वेदांता के शेयरों में भारी गिरावट, कंपनी ने रिपोर्ट को आधारहीन बताया
मध्य प्रदेश में किसानों की जलकर राशि पर ब्याज और दंड राशि माफ
Dhadak 2 के नए पोस्टर में सिद्धांत के प्यार में खोई तृप्ति डिमरी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

ये हैं भारत के 5 बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर्स, जिसकी कीमत 2000 से है कम

अगर आपको ऊंची आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद है तो हम आज आपको 5 ऐसे स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतरीन है।

अगर आपको ऊंची आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद है तो हम आज आपको 5 ऐसे स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतरीन है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ये हैं भारत के 5 बेहतरीन पोर्टेबल स्पीकर्स, जिसकी कीमत 2000 से है कम

अगर आपको ऊंची आवाज में म्यूजिक सुनना पसंद है तो हम आज आपको 5 ऐसे स्पीकर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतरीन है। सबसे अच्छी बात है कि ये स्पीकर 2000 रुपये से भी सस्ते हैं।इन पोर्टेबल स्पीकर्स की परफॉर्मेंस और फीचर्स काफी बढ़िया और शानदार हैं।

Advertisment

Portronics Sublime 2

Portronics Sublime 2 एक ऐसा ब्लूटूथ स्पीकर है, जिसमें FM रेडियो भी पहले से मौजूद है। यह स्पीकर 32GB तक माइक्रो-एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। ये बहुत ही बढ़िया ऑडियो आऊटपुट देता है।

JBL Go
JBL Go एक छोटे खिलौने के बॉक्स के तरह दिखने वाला यह स्पीकर बहुत शानदार है। इसे आप ब्लूटुथ की जरिए या फिर ऑक्सिलरी केबल के जरिए आप इसे कनेक्ट कर सकते हो। यह 7-8 घंटों की बैटरी लाइफ देता है।

Logitech X100

इसके क्वालिटी तथा कनेक्टिविटी के बात करे तो यह ये सेगमेंट बढ़िया स्पीकर है। इसकी बैटरी लाइफ भी अच्छी है और यह 5-6 घंटों तक चलती है।

Portronics Sublime 2

यह भी ब्लूटुथ से कनेक्ट होने वाली स्पीकर है, जिसमें FM रेडिओ भी पहले से मौजूद है। यह स्पीकर 32GB तक मायक्रो-एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है। इसकी आवाजा बेहतरीन है।

Philips SBA3010

इस सेगमेंट के बाकी स्पीकर्स के तरह यह ब्लूटुथ कनेक्टिव्हिटी को सपोर्ट नहीं करता। यह रिट्रॅक्टेबल 3.5mm केबल के साथ आता है। ये सभी स्पीकर 2000 से कम की है।

Source : News Nation Bureau

Speaker portable speakers
      
Advertisment