/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/18/14-SMARTPHONE.jpg)
साल 2017 में बेजेल-लेस स्मार्टफोन्स की डिमांड मार्केट में बढ़ रही है। सैमसंग और LG ने अपने प्रीमियम एंड्रॉयड डिवाइस को बेजेल-लेस डिस्प्ले के साथ पेश किया है। जो ग्राहक बेजेल-लेस डिस्प्ले के शौकीन हैं उन्हें हम ऐसे ही फोन के बारे में बताने जा रहे हैं
Sharp Aquos S2
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शार्प ने साल 2014 में इसे लॉन्च किया था। इसमें 5.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ 2040 x 1080 रेजोल्यूशन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, ड्यूल 12 और 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 3,020 एमएएच बैटरी है। फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर चलता है।
LG Q6
LG Q6 ऐंड्रॉयड 7.1.1 पर रन करता है। इसमें ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है जिसके साथ 3GB रैम है। इसकी बैक पर सिर्फ एक ही 13MP कैमरा लगा है। फ्रंट में 5MP कैमरा है। LG Q6 का 32GB वेरियंट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आ रहा है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज 2GB तक एक्सपैंड की जा सकती है। यह फोन 4G VoLTE नेटवर्क को सपॉर्ट करता है। LG Q6 में 3000mAh बैटरी है।
और पढ़ें: कोरिया ओपन फाइनल: सिंधु ने ओकुहारा से लिया हार का बदला, खिताब जीतने वाली पहली भारतीय
Maze Alpha
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन मेज अल्फा को बिना किसी कट डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इस फोन में फीचर्स 1920 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है. 4 जीबी रैम है। ड्यूल 13 और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे, 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4,000 एमएएच बैटरी है।
आईफोन 10
आईफोन 10 बेजेल-लेस OLED स्क्रीन है। iPhone 10 में कोई होम बटन नहीं हैं। इसमें फेसआईडी अनलॉक सिस्टम है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। साथ ही पासकोड की सुविधा भी है। iPhone 10 में 5.8 इंच का बिना बेज़ल वाला डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1125x2436 पिक्सल है जो अब तक किसी आईफोन मॉडल में नहीं देखने को मिला। iPhone 10 के पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। एक सेंसर एफ/1.8 अपर्चर वाला है और टेलीफोटो लेंस एफ/2.4 अपर्चर वाला।
और पढ़ें: शिखर धवन की बीमार पत्नी की होगी सर्जरी, ट्विटर पर डाला इमोशनल मैसेज
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us