Advertisment

बिहार में मिले कोरोना के 408 नए मरीज, सिर्फ पटना में 220

बिहार में मिले कोरोना के 408 नए मरीज, सिर्फ पटना में 220

author-image
IANS
New Update
BengaluruHealth worker

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 408 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1957 तक पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 408 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसमे सबसे अधिक पटना में 220 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इसके अलावा भागलपुर में 40 नए मरीज मिले हैं।

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर 1092 तक पहुंच गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 192 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1957 हो गयी है, जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 133866 सैंपलों की जांच की गयी। राज्य में रिकवरी रेट 98.29 प्रतिशत है।

राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 422 नए मरीजों की पहचान की गई थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment