logo-image

कर्नाटक में 22 दिनों के बाद कोरोना से 2 लोगों की मौत

कर्नाटक में 22 दिनों के बाद कोरोना से 2 लोगों की मौत

Updated on: 01 May 2022, 03:45 PM

बेंगलुरू:

कर्नाटक का स्वास्थ्य विभाग 22 दिनों के बाद बीते 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद हाई अलर्ट मोड पर चला गया है।

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 22 दिनों में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई थी।

वर्तमान में, राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 5,422 मामले हैं, जबकि डेल्टा वेरिएंट के 4,623 मामले हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।

बेंगलुरु में दर्ज किए गए पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 120 हो गई। हालांकि, राज्य की राजधानी में बीते 24 घंटों में कोई मौत का मामला सामने नहीं आया।

जानकारी के मुताबिक, मॉल, सिनेमा हॉल, होटल, रेस्टोरेंट और भीड़-भाड़ वाली जगहों के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए दिशा-निर्देश बनाए गए हैं।

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,47,622 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 1.26 प्रतिशत है।

कोरोना से अबतक राज्य में कुल 40,059 लोगों की मौत हो चुकी है।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.