देश में ओमिक्रॉन को लेकर जहां लोग ऊहापोह की स्थिति में हैं, वहीं बिहार में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोरोना के गाइड लाइन पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें सबसे अधिक 14 मरीज राजधानी पटना में पाए गए हैं।
कोरोना मरीजों में की संख्या में हुई वृद्धि के बाद खतरा फिर से बढ़ने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 49 तक पहुंच गई है। पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 35 पर पहुंच गई है। गुरुवार को बेगूसराय, गया और नालंदा में भी एक-एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
राज्य के समस्तीपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या तीन है जबकि गया और किशनगंज में दो-दो हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 1 लाख 63 हजार 136 सैम्पल्स की जांच हुई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में सैंपलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकडों की बात करें तो राज्य में इस महीने यानी दिसंबर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैें।
राज्य में 1 दिसंबर को 2 कोरोना के मरीज मिले थे जबकि 2 दिसंबर को 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसी तरह 3 दिसंबर को एक भी मरीज नहीं मिले थे, लेकिन 4 दिसंबर को 1, 5 दिसंबर को 6, 6 दिसंबर को 7, 7 दिसंबर को 6 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद 8 दिसंबर को 9 तथा 9 दिसंबर को सबसे ज्यादा 17 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई।
इधर, स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है तथा प्रशाासन भी कोरोना गाइड लाइन के पालन करने के लिए सख्ती बरतनी फिर से शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS