Advertisment

यूपी में कोविड टीकाकरण 20 करोड़ पार

यूपी में कोविड टीकाकरण 20 करोड़ पार

author-image
IANS
New Update
BengaluruA man

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण और टेस्टिंग में एक और कीर्तिमान बनाया है। यूपी देश का एकमात्र राज्य है, जहां अब तक 20 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं तो यहां सैम्पल की जांच भी सवा नौ करोड़ के पार हो गई हैं। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते 29 नवंबर को यूपी में 16 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज एक माह में प्रदेश में 04 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी 20 करोड़ डोज लगाकर पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 13.32 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की ताजा स्थिति के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के 14 करोड़ 74 लाख लोगों को टीका लगाया जाना है। खबर लिखे जाने तक इसमें से 87 फीसदी से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है, जबकि 07 करोड़ 25 लाख से अधिक लोगों को दोनों डोज लग चुकी है।

प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां न केवल नए केस कम मिल रहे हैं, बल्कि रिकवरी दर भी बेहतर है। विगत 24 घंटे में हुई 01 लाख 86 हजार 552 सैम्पल की टेस्टिंग में 43 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 38, लखनऊ में 26, मेरठ में 27, महराजगंज में 19 और गाजियाबाद में 17 केस सहित कुल 193 नए केस भी मिले। इसी अवधि में 21 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 645 है। अब तक 16 लाख 87 हजार 799 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश के 18 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

02 करोड़- 06 जून, 03 करोड़- 26 जून ,04 करोड़ - 17 जुलाई, 05 करोड़- 03 अगस्त, 06 करोड़- 17 अगस्त,07 करोड़- 29 अगस्त, 08 करोड़- 07 सितंबर, 09 करोड़- 15 सितंबर 10 करोड़- 25 सितंबर,11 करोड़- 04 अक्टूबर 12 करोड़- 18 अक्टूबर,13 करोड़- 29 अक्टूबर,14 करोड़- 14 नवंबर,15 करोड़- 22 नवंबर,16 करोड़- 29 नवंबर,17 करोड़- 07 दिसंबर,18 करोड़- 14 दिसंबर,19 करोड़- 22 दिसंबर,20 करोड़- 30 दिसंबर।

सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य

राज्य टीकाकरण

1-उत्तर प्रदेश - 20.00 करोड़

2- महाराष्ट्र - 13.32 करोड़

3-पश्चिम बंगाल- 10.42 करोड़

4-मध्य प्रदेश- 10.22 करोड़

5- बिहार - 9.93 करोड़।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment