logo-image

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 151 मामले सामने आए, 163 लोग हुए ठीक

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 151 मामले सामने आए, 163 लोग हुए ठीक

Updated on: 08 Sep 2021, 11:00 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 को लेकर बुधवार को भी एक बार फिर सकारात्मक आंकड़े सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड मामलों से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 151 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 163 लोग ठीक हुए हैं। इस दौरान यहां संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 20 रिकवरी और 21 मामले और कश्मीर संभाग से 143 रिकवरी और 130 मामले सामने आए।

यहां ब्लैक फंगस का कोई नया मामला देखने को नहीं मिला और अभी इनकी संख्या 45 पर बनी हुई है।

यहां अभी तक 326,310 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 320,648 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,411 ने दम तोड़ दिया है।

यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,251 है, जिनमें से 252 जम्मू संभाग से और 999 कश्मीर संभाग से हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.