Advertisment

दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 2716 नए मामले, एक मौत दर्ज

दिल्ली में फिर डराने लगा कोरोना, 2716 नए मामले, एक मौत दर्ज

author-image
IANS
New Update
Bengaluru Paenger

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

राजधानी दिल्ली में कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2716 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 3.64 फीसदी हो गई है, जो की 7 महीने में सबसे ज्यादा है।

कोरोना के ममलों में यह 21 मई 2021 के बाद सबसे ज्यादा हैं, क्योंकि 21 मई 2021 को 3009 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं होम आइसोलेशन में कोरोना के 3248 मरीजों का उपचार जारी है।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली में एक व्यक्ति की मौत भी दर्ज की गई है, साथ ही 25,108 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.73 फीसदी है।

दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1243 हो गई है। वहीं कोरोना के कुल 14,50,927 मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि, बीते 24 घंटे में 765 मरीज ठीक भी हुए हैं, अब तक राजधानी में 14,19,459 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.1 प्रतिशत थी, यह बढ़कर अब 3 फीसदी से अधिक हो गई है।

दिल्ली सरकार द्वारा रविवार को जारी कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 74,622 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 64,623 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 9999 लोगों की जांच हुई। साथ साथ ही कोरोना को लेकर अब तक 3,27,99,557 सैंपल की जांच हो चुकी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment