logo-image

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 168 नए मामले दर्ज

जम्मू-कश्मीर में कोविड के 168 नए मामले दर्ज

Updated on: 19 Sep 2021, 09:45 PM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि जारी रही, पिछले 24 घंटों के दौरान 168 नए मामले सामने आए और 154 मरीज ठीक हुए।

अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू से 15 और कश्मीर से 153 मरीज शामिल हैं, जबकि 154 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

केद्र शासित प्रदेश में ब्लैक फंगस के 46 मामले हैं।

3,27,941 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 3,22,032 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,416 ने दम तोड़ दिया है।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,493 है, जिनमें से 227 जम्मू से और 1,266 कश्मीर से हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.