logo-image

24 घंटे में यूपी में केवल 96 नए केस

24 घंटे में यूपी में केवल 96 नए केस

Updated on: 12 Jul 2021, 11:35 PM

लखनऊ:

कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 96 नए केस ही सामने आए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में यूपी मॉडल से कोरोना समाप्ति की ओर पहुंच चुका है। यहां नए केसों की संख्या 100 से भी कम हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस आ रहे हैं। यूपी से आधी या फिर एक तिहाई आबादी वाले राज्यों में हजारों की संख्या में रोज नए केस मिल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में केरल में 12,220, महाराष्ट्र में 8,535, तमिलनाडु में 2775, आंध्र प्रदेश में 2665 और ओडिशा में 2282 नए केस आए हैं।

राज्य सरकार के अनुसार यूपी में कुल एक्टिव केस घटकर 1576 तक पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 2,28,866 नमूनों की जांच की गई है और और 112 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी और कुल पॉजिटिविटी दर 2.81 फीसदी हो गई है।

यूपी में सर्वाधिक 3 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लगाए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि यूपी ने 11 जुलाई तक सर्वाधिक नमूनों 6,08,45,909 की जांच की और लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,71,82,293 डोज टीके के लगाए गये। 18 साल से अधिक के लोगों को 1,30,23,133 और 45 साल से अधिक के लोगों को 2,08,47,931 डोज टीके के लगे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.