Advertisment

कोविड-19 : यूपी में कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध

कोविड-19 : यूपी में कैदियों से मिलने पर प्रतिबंध

author-image
IANS
New Update
Ban on

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

उत्तर प्रदेश के जेल विभाग ने राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कैदियों से उनके परिजनों को मिलने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

विभाग ने कोविड-19 के कारण 24 मार्च 2020 को कैदियों से उनके जानकारों से मिलने पर रोक लगाई थी। इसके बाद 16 अगस्त को उन्हें जेल के कैदियों से मिलने की अनुमति दी थी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने विचाराधीन और दोषियों दोनों के लिए कोविड-19 के टेस्ट और टीकाकरण के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जेलों के अंदर मास्क पहनने और सेनिटाइजेशन जैसे सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि नए कैदियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाना चाहिए और सभी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अदालत परिसर में विचाराधीन कैदियों की कम उपस्थिति के प्रयास किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कोविड की स्थिति सामान्य होने तक कैदियों के बीच कम संपर्क होने की स्थिती सुनिश्चित करने को कहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment