Asus ZenFone Live भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स-कीमत

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने भारत में ZenFone Live लॉन्च किया। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9999 रुपए रखा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Asus ZenFone Live भारत में लॉन्च, जानिए खास फीचर्स-कीमत

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस ने भारत में ZenFone Live लॉन्च किया। इस फोन की कीमत कंपनी ने 9999 रुपए रखा है। कहा जा रहा है कि इस फोन की खासियत इसमें उपलब्ध रियल टाइम ब्यूटीफिकेशन तकनीक है। असुस इस फोन को दुनिया का पहला स्मार्टफोन बता रही है, जिसमें एक रियल-टाइम ब्यूटिफिकेशन कैमरा है।

Advertisment

फोन तीन कलर शिमर गोल्ड, रोज पिंक और नेवी ब्लैक कलर में मौजूद रहोगा। आईए जानते हैं ZenFone Live में क्या है खास फीचर्स

1-इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले है ।

2-1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रगन 400 एसओसी और 2जीबी रैम है। इ

3-फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

4- 2,650एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: TCS ने लॉन्च किया 'इंटेलीजेंट सॉफ्टवेयर', अब होगी भरपूर बिजली की बचत

यह भी पढ़ें: 'हिंदी मीडियम' को दर्शकों से मिल रही हैं तालियां... इरफान खान ने यूं जाहिर की खुशी

Source : News Nation Bureau

ASUS asus zenfone live
      
Advertisment