Asus Zen Phone AR भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीद सकेंगे

8 जीबी रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है यह फोन, इसे गूगल टैंगो के लिए विशेष रूप से बनाया गया है

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
Asus Zen Phone AR भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीद सकेंगे

फ्लिपकार्ट पर ही मिलेगा असुस 'जेनफोन एआर'

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असुस का बहुप्रतीक्षित, ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) फीचर से लैस स्मार्टफोन 'जेनफोन एआर' एक्सक्लूसिव रूप से ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट पर जारी किया जाएगा। मार्केटिंग टीम ने यह जानकारी दी।

Advertisment

यह स्मार्टफोन 13 जुलाई को लांच किया जयेगा।

इस स्मार्टफोन में गूगल का टैंगो एआर प्रोग्राम और ड्रेडीम वीआर सॉफ्टवेयर शामिल है जो यूजर्स का दुनिया को देखने का नजरिया बदल देगा।

कंपनी ने इस फोन की घोषणा इस साल के शुरुआत में की थी। इसमें 8 जीबी रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जिसे विशेष रूप से गूगल टैंगो के लिए बनाया गया

और पढ़े: आसुस स्मार्टफोन 13 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

 

Source : IANS

Google Tango FlipKart mobiles Asus Zenfone AR Asus ZenFone India Launch
      
Advertisment