5000 एमएएच बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है आसुस का नया जेनफोन-4 मैक्स

नए आसुस जेनफोन-4 मैक्स को विशेषकर उनके लिए बनाया गया है, जो फोन में हर फीचर से ज्यादा बैटरी लाइफ को खोजते हैं। 5000 एमएएच की हैवी बैटरी और पावरमास्टर पावर सेविंग मोड के साथ बाजार में नया मैक्स पेश होने जा रहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
5000 एमएएच बैटरी के साथ लांच होने जा रहा है आसुस का नया जेनफोन-4 मैक्स

आसुस स्मार्टफोन (सांकेतिक फोटो)

नए आसुस जेनफोन-4 मैक्स को विशेषकर उनके लिए बनाया गया है, जो फोन में हर फीचर से ज्यादा बैटरी लाइफ को खोजते हैं। 5000 एमएएच की हैवी बैटरी और पावरमास्टर पावर सेविंग मोड के साथ बाजार में नया मैक्स पेश होने जा रहा है।

Advertisment

फोन स्नैपड्रैगन 430 (ऑक्टा कोर) और स्नैपड्रैगन 425 (क्वाड कोर) के दो वर्जन में उपलब्ध है। आप 4 जीबी रैम और 16/32/64 जीबी स्टोरेज के साथ ले सकते हैं। फोन में ड्यूअल सिम स्लॉट पर माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की भी सुविधा है।

फोन का चार्जर बैटरी की तुलना में कमजोर है, जिससे फोन को फुल (100%) चार्ज होने में 4 घंटे लगता है। लेकिन फोन में 3 घंटे के टॉकटाइम के लिए 15 मिनट की चार्जिंग काफी है। खास बात यह है कि चार्जिंग के दौरान बैटरी गर्म नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: भारत और इज़राइल के बीच सात समझौतों पर हस्ताक्षर

जेनफोन-4 में पीछे के तरफ 13 मेगापिक्सल के ड्यूअल कैमरे के साथ 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू भी दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिससे 140 डिग्री सेल्फी पैनोरमा ली जा सकती है।

फोन 5.5 इंच की 1080पी स्क्रीन के साथ एंड्रॉयड 7.0 से लैस है। आप स्क्रीन पर लगातार 22 घंटे तक वीडियो देख सकते हैं।

आसुस जेनफोन-4 मैक्स रूस में लांच होगा। 2 जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 425 (क्वाड कोर) मॉडल के लिए इसकी शुरूआती कीमत 235 यूएस डॉलर होगी। हालांकि आसुस ने अभी तक फोन की पूरी उपलब्धता के बारे में नहीं बताया है।

और पढ़ें: लालू यादव ने कहा, मायावती-अखिलेश यादव साथ आएं तो बीजेपी का गेम ओवर कर देंगे

Source : News Nation Bureau

latest smartphone ASUS ZENFONE MAX 4 ASUS ZENFONE
      
Advertisment