देश के पांच राज्यों- उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फेसबुक ने भारतीय यूजर्स को न्यूजफीड में रिमाइंडर देने का फैसला किया है। ये रिमाइंडर इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट से जुड़ा होगा, जहां चुनाव से संबंधित जानकारियों को प्राप्त किया जा सकता है। इन पांचों राज्यों में वोटिंग वाले दिन 18 वर्ष और इससे ज्यादा की उम्र वाले यूजर्स को 'पोलिंग डे रिमाइंडर' दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: हरीश रावत के 'बाहुबली वीडियो' पर कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ा घमासान
डॉयरेक्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी फेसबुक इंडिया और साउथ व सेंट्रल एशिया अंखी दास ने कहा,' हमारा उद्देश्य विश्व को और अधिक खुला और कनेक्टेड बनाना है। जिसमें लोगों को उनकी सरकार से जोड़ने और जो लोग उनका प्रतिनिधित्व करना चाह रहे है उनसे जोड़ना भी शामिल है। जीवंत लोकतंत्र के लिए विचारों को व्यक्त करना जरुरी होता है और फेसबुक एक ऐसा प्लैटफार्म है जहां आप अपनी बात को खुलकर कह सकते है। हम नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना चाहते हैं- इसलिए हमने टूल्स बनाए है जो लोगों को उनकी आवाज को बुलंद करने में मदद करें।'
इसके अलावा अपने दोस्तों को बताने के लिए फेसबुक ने Share You Voted बटन का ऑप्शन भी दिया है। जिस पर क्लिक करके दोस्तों को बता सकते हैं कि उन्होंने वोट दे दिया है। इसमें यह नहीं बताया जा सकता कि आपने किसे वोट दिया है।
इसे भी पढ़ें: EC सख्त, पेपर में विज्ञापन नहीं दे सकते हैं राजनीतिक दल
फेसबुक ने सिर्फ मतदाताओं के लिए नहीं उम्मीदवारों के लिए भी एक टूल दिया है। इसमें उम्मीदवार और चुने गए प्रतिनिधियों 200 कैरक्टर्स में जानकारी या फिर विभिन्न विषयों पर अपनी राय दे सकते है। पहले से ही तय 20 विषयों पर वे अपने राय रख सकते हैं, जिनमें बजट, एजुकेशन, हेल्थ और विकास शामिल हैं।
फेसबुक ने इससे पहले 2008 में अमेरिका में चुनाव के दिन 'आई एम ए वोटर' के नाम से रिमाइंडर दिया था।
HIGHLIGHTS
- मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए पोलिंग वाले दिन वोटरों को रिमाइंडर देगा फेसबुक
- उम्मीदवारों के लिए भी है अपने बारे में जानकारी या राय देने का ऑप्शन
Source : News Nation Bureau