Advertisment

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मर्क मॉडल: इस तरह से हार्ट अटैक के गंभीर मरीजों की बचेगी जान

IIIT और जीबी पंत की रिसर्च टीम ने किया मर्क मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अविष्कार न्यूज़ नेशन ने किया जीबी पंत अस्पताल से लाइव डेमो.

author-image
Mohit Saxena
New Update
heart attack

serious heart attack( Photo Credit : सांकेतिक फोटो)

Advertisment

मर्क मॉडल को IIIT दिल्ली और जीबी पंत ने मिलकर तैयार किया है. ये मॉडल अब तक 4 हजार मरीजों पर अपनाया जा चुका है. न्यूज़ नेशन पर हार्ट के मरीज लल्लू राम का लाइव AI मर्क टेस्ट किया. इसमें सिर्फ एक मिनट में नतीजे आ गए, जिसे न्यूज नेशन ने कैमरे में रिकॉर्ड किया. इस तरह से ये बताया गया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काम करता है. भारत में हर रोज 1100 लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. सालाना करीब 4 लाख से अधिक लोग अपनी जान गवां देते हैं. ऐसे में ये मॉडल बताता है कि कितने मरीज ज़्यादा गंभीर हैं कितने कम गंभीर हैं.

ऐसे में डॉक्टर्स उन मरीजों पर अधिक फोकस करते हैं जो  ज़्यादा गंभीर हैं. इसमें करीब 20-22 पैरामीटर्स पर मरीज का डाटा फीड किया जाता है, जिससे सिर्फ 1 मिनट में सारी डिटेल सामने आ जाती है. इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस MERC मॉडल को तमाम अस्पतालों में उपयोग करना शुरू होगा. जिससे हार्ट अटैक के मरीजों की जांच और इलाज आसान हो जाएगी. लल्लू राम जिन पर यह टेस्ट हुआ है, इनकी उम्र 60 साल है. इनको अचानक हार्ट अटैक आया. इनपर लाइव टेस्ट हुआ, जिसमें एक महीने में इनके बचने के 61 फीसदी चांस हैं और 39 फ़ीसदी मामला गंभीर है.

Source : Sayyed Aamir Husain

Artificial Intelligence Artificial Intelligence Merck Model serious heart attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment