8000 साल पुराने 'भूतों के शहर' की खोज, पुरातत्विदों को समुद्र के नीचे मिला 'खजाना'

नेशनल ज्योग्राफिक के अल्बर्ट लिन ने आइल ऑफ वाइट से कुछ ही दूर समुद्र के नीचे 8000 साल पुराने प्राचीन शहर की खोज की है. माना जा रहा है कि ग्लेशियर पिघलने लगे और उनका पानी निचले इलाके में भरने लगा. जिससे यह शहर पानी में डूब गया. 

नेशनल ज्योग्राफिक के अल्बर्ट लिन ने आइल ऑफ वाइट से कुछ ही दूर समुद्र के नीचे 8000 साल पुराने प्राचीन शहर की खोज की है. माना जा रहा है कि ग्लेशियर पिघलने लगे और उनका पानी निचले इलाके में भरने लगा. जिससे यह शहर पानी में डूब गया. 

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Sea

पुरातत्वविदों ने 8000 साल पुराने शहर की खोज की( Photo Credit : न्यूज नेशन)

क्या आपने किसी ऐसे शहर के बारे में सुना है जो समुद्र के नीचे बसा हो. जी हां, पुरातत्वविदों ने इंग्लिश चैनल में खोए हुए 8000 साल पुराने शहर की खोज की है. इस शहर को शहर को घोस्ट सिटी यानी भूतों का शहर का नाम भी दिया है. पुरातत्वविदों को यहां की ऐसी चीजें मिली हैं जिन्हें देखकर वह हैरान रह गए हैं. यहां पुराने शहर के कई अवशेष मिले हैं. इंग्लिश चैनल ब्रिटेन और फ्रांस के बीच का समुद्री हिस्सा है. यह शहर तब बसाया गया जब ब्रिटेन की जमीन यूरोपीय देशों से आपस में जुड़ी थी. 

Advertisment

अल्बर्ट लिन ने की खोज
इस शहर की खोज नेशनल ज्योग्राफिक के अल्बर्ट लिन ने की है. जब वह अपनी टीम के साथ आइल ऑफ वाइट से कुछ ही दूर समुद्र के नीचे पहुंचे तो उन्हें यह शहर दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि जब ब्रिटेन बाकी यूरोप से जुड़ा था जब यह शहर बसाया गया. बाद में ग्लेशियर के पिघटने के बाद निचले इलाकों में पानी भरने से यह शहर पानी में डूब गया. पानी भरने के बाद ही यूरोप और यूके के बीच एक चैनल का निर्माण हुआ. 

माना जाता है कि इंग्लिश चैनल का निर्माण अब तक की सबसे बड़ी सुनामी के बाद हुआ है. यह पानी ब्रिटेन के जमीनी इलाके में लगभग 40 किलोमीटर अंदर तक घुस आया. दलदलों के निर्माण के बाद यह पूरा इलाका समुद्र में बदल गया. जिससे ब्रिटेन यूरोप की मुख्य भूमि से अलग होकर एक द्वीपीय राष्ट्र बन गया. इस जगह का पता सबसे पहले 1999 में एक सर्वेक्षण के दौरान पता चला. गोताखोरों ने यहां एक झींगा मछली को अपने घोसले की सफाई करते हुए देखा. यह मछली अपने घोसले से नक्काशी की गई चकमक पत्थरों के टुकड़े निकाल रही थी. इससे पहली बार यह साबित हुआ कि इस इलाके में कभी बस्ती रही होगी. हालांकि, तब इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी. 

Source : News Nation Bureau

ghost town underwater city underwater cities ghost town under sea english channel
      
Advertisment