/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/06/28-WWDC.jpg)
WWDC 2017 इवेंट
Apple की सालाना वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2017 का आगाज कैलिफोर्निया की सिटी सैन जोस में सोमवार को हो गया। ये इवेंट 9 जून तक चलेगा।
भारतीय समय के अनुसार इसका आगाज सोमवार रात 10:30 बजे हुआ और एपल CEO टिम कुक ने इसकी शुरुआत की।
पूरी दुनिया से ऐप डेवलपर्स इस इवेंट में पहुंचे हैं। इवेंट की शुरुआत एपल वॉच और बाकी वियरेबल डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा के साथ हुई। इसे वॉच OS4 का नाम दिया गया है। साथ ही एपल की नई डिजाइन वाच अब डिज़नी कैरेक्ट मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी।
इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम की भी घोषणा हुई जिसे ज्यादा प्रोएक्टिव बनाया गया है। इसे एपल वॉच में यूज करते हुए नए डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है। नए और बेहतर डिस्प्ले के साथ iMacs को लाने की घोषणा की गई। ये 10-बिट डिथरिंग टेक्नोलॉजी के साथ ट्रू-लाइफ कलर्स को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: One Plus 5 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक होने का दावा, बैक कैमरा डिजाइन पर नई जानकारी आई सामने
यहा देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग
एप्पल इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। एपल की वेबसाइट और एप्पल टीवी पर 9 जून तक चलने वाली इस डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Video: जीसैट-19 को GSLV मार्क-3 ने कक्षा में किया स्थापित, जानें 8 खास बातें
Source : News Nation Bureau