एप्पल वॉच ने एक महिला को नींद से जगाकर संभावित जानलेवा ब्लड क्लॉट से बचाया। मीडिया ने यह जानकारी दी।
एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, किम्मी वाटकिंस नाम की महिला की तबीयत ठीक नहीं थी, बेहतर महसूस करने के लिए वह सो गई। इस बीच उसकी एप्पल वॉच ने उसे 178 बीट प्रति मिनट की उच्च हृदय गति की चेतावनी दी।
वाटकिंस ने कहा, एप्पल वॉच ने उसे अलार्म से जगाया, मेरी हार्ट बीट अधिक थी।
जब वाटकिंस अपने डॉक्टर के पास गई तो उसने बताया गया कि उसे सैडल पल्मोनरी एम्बोलिज्म है। वॉटकिंस ने पाया कि उसे ब्लड क्लॉट की बीमारी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वह वर्तमान में ब्लड थिनर ले रही है और अपने स्टेमिना पर काम कर रही है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS