एप्पल घड़ियों में सबसे कम इस्तेमाल किए जानेवाले फीचर 'टाइम ट्रेवल' को इस साल पतझड़ में रिलीज होने वाली वॉचओएस 5 से हटा लिया जाएगा। एप्पलइनसाइडर रिपोर्ट के मुताबिक, 'टाइम ट्रेवल' फीचर को वॉचओएस 2 अपडेट के साथ जारी किया गया था। 'टाइम ट्रेवल' से यूजर्स पिछले दिनों की या आनेवाले दिनों की कई सूचनाएं अपने वॉच में देख सकते थे।
इस फीचर को वॉच के 'डिजिटल क्राउन' को घड़ी की सुइयों की दिशा में या घड़ी की सुइयों की विपरीत दिशा में घुमाकर सक्रिय किया जा सकता था।
रिपोर्ट में कहा गया, 'जो डेवलपर्स वॉच5 के बीटा रिलीज का परीक्षण कर रहे हैं, उनका ध्यान इस पर तब गया, जब उन्होंने सेटिंग्स में से इस फीचर को गायब देखा। इसके बाद इस फीचर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।'
Source : IANS