एपल 2019 में लॉन्च करेगी नई जनरेशन के एयरपॉड्स

एपल अगली पीढ़ी की एयरपॉड्स पर काम कर रही है, जो नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस होंगे।

एपल अगली पीढ़ी की एयरपॉड्स पर काम कर रही है, जो नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस होंगे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एपल 2019 में लॉन्च करेगी नई जनरेशन के एयरपॉड्स

एपल

एपल अगली पीढ़ी की एयरपॉड्स पर काम कर रही है, जो नॉयज कैंसलेशन फीचर से लैस होंगे। एपल के नए एयरपॉड्स 2019 में लांच होंगे। बीजीआर की शुक्रवार देर रात की रपट में कहा गया, 'फीचर के मामले में, नए एयरपॉड्स में नॉयज कैंसलेशन के साथ ही डब्ल्यू2 चिप होगा।'

Advertisment

एयरपॉड्स का नया संस्करण जल प्रतिरोधी होने के साथ ही सिरी के साथ ही संगत होंगे। सिरी एपल का कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस असिस्टेंट है।

9टू5मैक डॉट कॉम के मुताबिक, 'एपल का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन अन्य डिवाइसों से अलग होगा, जैसा हाल ही में 'बीट्स स्टूडियो' हेडफोन्स में देखा गया। एपल फिजिकल एनालॉग तरीके पर काम कर रही है।'

बार्कले एनलिस्ट्स का कहना है कि एपल वायरलेस ईयरफोन्स के उत्पादन को बढ़ाती रहेगी।

इस साल के अंत तक एपल द्वारा होमपैड को भी अपग्रेड करने की उम्मीद है।

और पढ़ेंः फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में शुरू की वीडियो चैट सुविधा

Source : News Nation Bureau

News in Hindi apple Apple AirPods apple launched new generation airpods
      
Advertisment