एप्पल और नाइक 'एप्पल वॉच 2' का लिमिटेड एडिशन करेंगे पेश

एप्पल वॉच 2 की लॉन्चिंग के लिए एप्पल और नाइक स्मार्टवॉच सीरीज साझेदारी को विस्तार देने पर काम कर रही है जो लिमिटेड एडिशन होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एप्पल और नाइक 'एप्पल वॉच 2' का लिमिटेड एडिशन करेंगे पेश

एप्पल और नाइक 'एप्पल वॉच 2' का लिमिटेड एडिशन करेंगे पेश

एप्पल वॉच 2 की लॉन्चिंग के लिए एप्पल और नाइक स्मार्टवॉच सीरीज साझेदारी को विस्तार देने पर काम कर रही है जो लिमिटेड एडिशन होगा।

Advertisment

एक रिपोर्ट के मुताबिक नाइकलैब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टवाच पेश करेगा।

इसकी  बिक्री 27 अप्रैल से होगी  लेकिन यह सिर्फ 'नाइक' की वेबसाइट और  टोक्यो स्थित 'एप्पल पॉप अप शॉप' में ही उपलब्ध होगा।

पिछले साल एप्पल ने एप्पल वॉच नाइक प्लस लॉन्च किया था  जिसमें जीपीएस भी लगा था।

और पढ़ें: जियो डबल डेटा ऑफरः गैलेक्सी S8 और Galaxy S8+ यूज़र को 309 रुपये के रीचार्ज पर मिलेगा दोगुना डेटा

एप्पल वॉच नाइक प्लस वाटर प्रूफ है। इसमें गति, दूरी और दिल की धड़कन दर से संबंधित आंकड़ों का पता चलता है।

और पढ़ें: सरकार का निर्देश, होटल और रेस्त्रां में ज़रूरी नहीं होगा सर्विस चार्ज देना

Source : IANS

apple apple pop up shop Nike smartwatch Apple Watch
      
Advertisment