Apple की नई डिवाइस में बगैर तार के चार्ज होगा iPhone

बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है।

बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Apple की नई डिवाइस में बगैर तार के चार्ज होगा iPhone

बहुराष्ट्रीय इलेक्टॉनिक्स कंपनी एप्पल अपने एयरपॉड के लिए एक ऐसा चार्जिग डिवाइस लाने वाला है, जिससे बगैर तार यानी वायर के आईफोन चार्ज हो सकता है। निक्की एशियन रिव्यू की रपट के अनुसार, इस साल के अंत तक यह उत्पाद बाजार में उपलब्ध हो सकता है।

Advertisment

हालांकि इसमें परिवर्तन के कारण समय सीमा बदल भी सकती है। रपट में योजना से परिचित उद्योग के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।

यह एप्पल द्वारा पिछले साल लाए गए बहुप्रत्याशित एयरपावर वायरलेस चार्जिग मैट की अगली कड़ी होगी।

'एनगैजट' की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के एयरपावर चार्जिग पैड के सितंबर में रिलीज होने की संभावना बन सकती है, क्योंकि कंपनी हर साल मुख्य रूप से इस समय नया आईफोन माडॅल की घोषणा करती है।

हालांकि एप्पल ने निक्की एशियन रिव्यू के आग्रह पर कोई टिप्पणी नहीं की।

पिछले साल कुपरटिनो मुख्यालय वाली कंपनी एप्पल ने कहा कि वह आईफोन-आठ रेंज के फोन व अन्य मॉडल में बगैर तार के चार्जिग की क्षमता होगी।

Source : IANS

apple iPhone
      
Advertisment