logo-image

भारत में लॉन्च हुआ आईफोन-8, जानिए क्या है कीमत और ऑफर्स

आईफोन-8 के 64 जीबी वाले स्मार्टफोन की भारत में कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। वहीं, 256 जीबी वाले आईफोन-8 को आप 77,000 रुपये में खरीद सकेंगे।

Updated on: 29 Sep 2017, 06:10 PM

highlights

  • मुंबई में लॉन्च हुए आईफोन-8 और आईफोन 8 प्लस
  • रिलायंस जियो की पार्टनरशिप के साथ लॉन्च हुआ आईफोन-8

नई दिल्ली:

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में आईफोन-8 और आईफोन-8 प्लस को लॉन्च कर दिया।

आईफोन-8 के 64 जीबी वाले स्मार्टफोन की भारत में कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। वहीं, 256 जीबी वाले आईफोन-8 को आप 77,000 रुपये में खरीद सकेंगे।

इन्हें आप ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट या जियो डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं। साथ ही रिलायंस स्टोर और दूसरे मल्टी ब्रांड वाले स्टोर्स जाकर भी आप आईफोन-8 खरीद पाएंगे।

आईफोन-8 की लॉन्चिंग के साथ ये ऑफर्स भी

आईफोन 8 पर कई तरह के ऑफर भी मिल रहे हैं। ऐमजॉन से लेकर फ्लिपकार्ट और तमाम वेबसाइट्स ने एक्सचेंज ऑफर्स डिस्काउंट की घोषणा की है।

मसलन, ऐमजॉन से आईफोन-8 या आईफोन-8 प्लस के 64 जीबी वाले वेरियंट की खरीद पर 16,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। वहीं, 256 जीबी वाले फोन पर भी 12,000 रुपये तक की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: क्षेत्रीय भाषाएं भारत की डिजीटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी: गूगल

साथ ही अगर आप सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड या वर्ल्ड डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10,000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

इसके अलावा अगर आप इस फोन को रिलायंस डिजिटल आउटलेट, जियो स्टोर या रिलायंस जियो की वेबसाइट से खरीदते हैं तो जियो इस फोन को एक साल बाद 70 फीसदी कीमत में वापस ले लेने का भी ऑफर दे रहा है।

यह भी पढ़ें: KBC-9 को मिली पहली करोड़पति, जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार ने जीते 1 करोड़ रुपये