आईफोन 8 और आईफोन X लॉन्च होने के बाद इन आईफोन की कीमत हुई कम, जानिऐ इनकी नई कीमत

आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च होने के बाद एपल ने अपने पुराने आईफोन वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं।

आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च होने के बाद एपल ने अपने पुराने आईफोन वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
आईफोन 8 और आईफोन X लॉन्च होने के बाद इन आईफोन की कीमत हुई कम, जानिऐ इनकी नई कीमत

आईफोन 7 (फाइल फोटो)

आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन X लॉन्च होने के बाद एपल ने अपने पुराने आईफोन वेरिएंट की कीमतें कम कर दी हैं। भारत में आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस सस्ते हो गए हैं।

Advertisment

आइए जानते है कौन कौन से आईफोन की कितनी कम हुई कीमतः

आईफोन 6एस

सबसे पहले आईफोन 6एस की बात करें तो 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी अभी तक 46,000 रुपये और 55,900 रुपये में उपलब्ध करा रही थी। लेकिन अब इनकी कीमत 40,000 रुपये और 49,000 रुपये हो गई है।

आईफोन 6एस प्लस

आईफोन 6एस प्लस 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले भारत में 56,100 रुपये और 65,000 रुपपये में उपलब्ध थे लेकिन अब ये वेरिएंट क्रमशः 49,000 रुपये और 58,000 रुपये में मिलेंगे।

और पढ़ेंः आईफोन की दसवीं सालगिरह पर एपल का नायाब गिफ्ट 'iPhone X'

आईफोन 7

पिछले साल आए आईफोन 7 32 जीबी वेरिएंट को कंपनी अभी तक 56,200 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट को 65,200 रुपये में उपलब्ध करा रही थी लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद, 32 जीबी वेरिएंट 49,000 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 58,000 रुपये में उपलब्ध है।

आईफोन 7 प्लस

आईफोन 7 प्लस के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत पहले 67,300 रुपये थी और अब यह 59,000 रुपये में मिलेगा। स्मार्टफोन का 128 जीबी वेरिएंट अब 76,200 रुपये की जगह 68,000 रुपये में उपलब्ध होगा।

आईफोन एसई

एपल ने अमेरिका में आईफोन एसई की कीमत अमेरिका में 50 डॉलर (करीब 3,200 रुपये) की कटौती के साथ 349 डॉलर (करीब 22,300 रुपये) रह गई है। वहीं भारत में कंपनी ने आईफोन एसई के 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की पुरानी कीमतें 26,000 रुपये और 35,000 रुपये के साथ बरकरार रखीं हैं।

और पढ़ेंः Huawei ने 'वॉच 2' के तीन वेरिएंट को नई फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारे

Source : News Nation Bureau

iPhone 7 iPhone 6 iPhone 6s plus iPhone 7 plus iphone variants price slash
      
Advertisment