एपल ने किफायती दाम में लॉन्च किया नया आईपैड, जानें इसकी कीमत

एपल कंपनी ने अपने एक एजूकेशन इवेंट में मंगलवार को एक नया आईपैड लॉन्च किया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एपल ने किफायती दाम में लॉन्च किया नया आईपैड, जानें इसकी कीमत

9.7 इंच का आईपैड (एएनआई फोटो)

एपल कंपनी ने अपने एक एजूकेशन इवेंट में मंगलवार को एक नया आईपैड लॉन्च किया। एपल ने शिकागो में इवेंट के दौरान 9.7 इंच का आईपैड लॉन्च किया जो कि एक पेंसिल को सपोर्ट करता है।

Advertisment

वर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एपल ने पिछली साल 9.7 इंच का आईपैड कम कीमत पर लॉन्च किया था जिसमें 329 डॉलर से शुरु होने वाला बेस मॉडल था।

लेकिन इस बार कंपनी ने छात्रों को लेकर एक कदम आगे रखा है। कंपनी ने छात्रों के लिए नए आईपैड की कीमत 299 डॉलर रखी है और ग्राहकों के लिए 329 डॉलर रखी है।

इसके अलावा एपल पेंसिल की कीमत स्कूल के लिए 89 डॉलर और रोजमर्रा के ग्राहकों के लिए 99 डॉलर होगी।

आईपैड में टच आईडी, एक एचडी फेस कैमरा, 10 घंटे तक चलने वाली बैटरी, आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा, एलटीई ऑप्शन और एपल का ए10 फ्यूजन चिप दिया गया है।

यह नया आईपैड एपल की लाइनअप के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इसका उद्देश्य गूगल के क्रॉमबुक्स के खिलाफ लड़ाई करना है।

वर्ज के मुताबिक, नया आईपैड एक अपडेटेड सॉफ़्टवेयर सूट है जिसमें पेज, नंबर और कीनोट के नए संस्करण शामिल हैं जो एपल पेंसिल को सपोर्ट करते हैं।

अपडेटेड आईपैड एपल स्टोर पर उपलब्ध होगा और तीन कलर सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड में मिलेगा।

और पढ़ेंः Xiaomi Mi Mix 2S लॉन्च, जानिए फीचर्स और क्या है खास

Source : News Nation Bureau

apple new ipad launched News in Hindi apple ipad launched IPad cheaper apple ipad new cheaper ipad 97 inch ipad launched
      
Advertisment