/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/29/43-Apple.jpg)
एप्पल ने मांगी माफी
अमेरिका से लेकर इजरायल तक एप्पल पर 8 से ज्यादा मुकदमे दायर होने के बाद कंपनी ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। कंपनी पर लगातार प्रोसेसर को स्लो करने के आरोप में लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।
कंपनी ने अपने यूजर्स से माफी मांगते हुए कहा कि पावर की मांग को और बैटरी की खपत को कम करने के लिए यह कदम उठाया था। जिसका असर प्रोसेसर की स्पीड पर देखने को मिलता है और यह स्लो हो जाता है।
कंपनी ने कहा कि यह दिक्कत सभी लिथियम ऑयन बैटरी के साथ है। कंपनी ने मांफी मांगने के साथ ही पुराने आईफोन की बैटरी को बदलने का ऑफर दिया है।
कंपनी ने कहा है कि वह वारंटी खत्म हो चुके आईफोन की बैटरी का रिप्लेसमेंट अब सिर्फ 2,000 रुपए के बीच में ही करेगी। इससे पहले बैटरी की कीमत करीब 6,500 रुपए थी।
यह भी पढ़ें : नए साल में VIVO ने V7 के दाम में की कटौती, अब सिर्फ 16,990 रु में उपलब्ध
आपको बता दें कि कंपनी के नए ऑफर पर iPhone 6 और उससे बाद के आईफोन की ही बैटरी चेंज होगी।
गौरतलब है कि ऐप बनाने वाली कंपनी प्राइमेट लैब्स ने आईफोन की स्पीड को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें कहा गया कि एप्पल के iPhone 6s और iPhone 7 मॉडल के सभी पुराने फोन स्लो हो गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन में जब यूजर सॉफ्टवेयर अपडेट करता है तो वो फोन को स्लो कर देता है। इसके चलते फोन कुछ समय बाद हैंग करने लगता है और ऐसा कंपनी खुद कर रही है।
रिपोर्ट के सामने आने के बाद अमेरिका के कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क और इलेनॉइस में 8 लोगों ने एप्पल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।
वहीं इजरायल के दो लोगों ने एप्पल पर 120 मिलियन डॉलर (760 करोड़ रुपए) का केस दर्ज कराया। इन दोनों का आरोप है कि आईफोन में गड़बड़ी के कारण उन्हें नया फोन खरीदना पड़ा।
यह भी पढ़ें : JIO के कम्पटीशन में एयरटेल ने उतारा 93 रु का रीचार्ज पैक
Source : News Nation Bureau