अमेरिकी कंपनी फोर्ड भारत में बनी ईको स्पोर्ट कार यूएस में बेचेगी

फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में बनाए अपने कार को 2018 में अमेरिका के लिए इंपोर्ट करने का फैसला किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अमेरिकी कंपनी फोर्ड भारत में बनी ईको स्पोर्ट कार यूएस में बेचेगी

अमेरिकी फोर्ड मोटर कंपनी ने भारत में बनाए अपने कार को 2018 में अमेरिका के लिए इंपोर्ट करने का फैसला किया है। ईको स्पोर्ट एसयूवी को चेन्नई में बनाया गया है। यह पहला मौका होगा जब अमेरिकी automaker भारत में बने मॉडल का उपयोग करेंगे।

Advertisment

कंपनी के अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स में ऑटो शो के दौरान एक अंग्रेजी अखबार को बताया, 'फोर्ड दुनिया भर के देशों में भारत निर्मित ईको स्पोर्ट कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर का निर्यात करेगी लेकिन अमेरिका के विकसित बाजार के लिए इसका निर्यात निश्चित रूप से चेन्नई के निर्माण की गुणवत्ता के लिए सबसे बड़ी तारीफ है।'

हाल ही में मारुति ने भी भारत निर्मित बैलेनोको का निर्यात जापान में शुरू किया था। 2003 में वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के बाद फोर्ड ने दुनिया भर में 13 लाख यूनिट बेच चुकी है। चेन्नई के अलावा ईको स्पोर्ट ब्राजील, चीन, रोमानिया, रूस और वेनेजुएला में भी बनती है।

Source : News Nation Bureau

ford ford Eco Sport
      
Advertisment