/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/06/christina-koch-nasa-95.jpg)
क्रिस्टीना कोच( Photo Credit : https://twitter.com/NASA)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर लगभग 11 महीने बिताने के बाद बृहस्पतिवार को सुरक्षित पृथ्वी पर लौट आईं. अंतरिक्ष में उनका यह मिशन किसी महिला का अब तक का सबसे लंबा मिशन है.
कोच अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर पृथ्वी पर लौटीं. उन्होंने अंतरिक्ष में 328 दिन व्यतीत किये. उनके साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के लुका परमितानो और रूसी अंतरिक्षक एजेंसी के अलेक्जेंडर स्कोवोर्तसोव भी थे.
Thumbs up and a huge smile from @Astro_Christina! 😊👍
Her first spaceflight became a 328-day mission with 5,248 orbits of Earth, a journey of 139 million miles, roughly the equivalent of 291 trips to the Moon & back. #CongratsChristina & welcome home: https://t.co/8MFSftrUyRpic.twitter.com/zlmY2yYJDe
— NASA (@NASA) February 6, 2020
ये भी पढ़ें- 100 में से 100 नंबर न आएं तो जिंदा जला दें, वायरल हुआ इंस्टीट्यूट का पैम्फलेट
अंतरिक्ष एजेंसी ‘रोस्कोसमोस’ द्वारा लैंडिंग स्थल के बनाए गए वीडियो में कोच मॉड्यूल से निकलते समय मुस्कुराते दिख रही हैं. कोच गत वर्ष 14 मार्च को पृथ्वी से रवाना हुई थीं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी बहुत अभिभूत और खुश हूं.’’
मिशिगन में जन्मी और पेशे से इंजीनियर कोच 41 वर्ष की हैं. कोच ने पिछले वर्ष 28 दिसम्बर को किसी महिला द्वारा एक ही अंतरिक्ष उड़ान में 289 दिन रहने के पूर्ववर्ती रिकार्ड को तोड़ दिया था. उक्त रिकार्ड नासा की पेगी व्हिटसन ने 20162017 में बनाया था.
Source : Bhasha