Advertisment

एंब्रेन ने किफायती स्मार्टवॉच 1,999 रुपये में किया लांच

एंब्रेन इंडिया ने सोमवार को अपना नवीनतम स्मार्टवॉच 'एएसडब्ल्यू-11' महज 1,999 रुपये में लांच किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
एंब्रेन ने किफायती स्मार्टवॉच 1,999 रुपये में किया लांच
Advertisment

घरेलू कंप्यूटर एक्सेसरीज कंपनी एंब्रेन इंडिया ने सोमवार को अपना नवीनतम स्मार्टवॉच 'एएसडब्ल्यू-11' महज 1,999 रुपये में लांच किया। यह स्मार्टवॉच एक स्मार्टफोन के साथ ही फिटनेट ट्रैकर का काम भी करता है, जिससे रोजाना कि फिटनेट सक्रियता की निगरानी की जा सकती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही यह नींद के पैटर्न और रोजाना चले गए कदमों का भी आंकड़ा रखता है।  एंब्रेन इंडिया के निदेशक गौरव दुरेजा ने कहा, 'यह घड़ी आपकी महंगी घड़ियों की जगह लेगी और फिटनेस ट्रैकर की भूमिका भी निभाएगी।'

यह डिवाइस काले रंग में एक साल की वारंटी के साथ सभी प्रमुख रिटेल और ई-टेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Mi Mix 2 और Mi Note 3 लॉन्च, जानिए फीचर्स

Source : IANS

Ambrane
Advertisment
Advertisment
Advertisment