Advertisment

एमेजॉन 'ग्रेट इंडिया सेल' 20 जनवरी से शुरू, 90 फीसदी तक मिलेगी छूट

एमेजॉन पर खरीददारी करने वालों को अमेजन भारी डिस्काउंट देने जा रहा है। अमेजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक ग्रेट इंडिया सेल शुरू कर रही है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एमेजॉन 'ग्रेट इंडिया सेल' 20 जनवरी से शुरू, 90 फीसदी तक मिलेगी छूट
Advertisment

आनलॉइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजॉन पर खरीददाररी करने वालों को कंपनी भारी डिस्काउंट देने जा रही है। एमेजॉन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक ग्रेट इंडिया सेल शुरू कर रहा है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को कुछ सामानों पर 90 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

इस ऑफर के तहत आपको सिर्फ सामान सस्ते नहीं मिलेंगे बल्कि आपको कार जीतने का और यूरोप ट्रिप पर जाने का भी मौका भी मिल सकता है। इसके अलावा अगर आप ऐप से खरीददारी करते हैं और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से बिल चुकाते हैें तो आपको 15 फीसदी और वेबसाइट पर 10 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा।

एमेजॉन पे सर्विस पर भी ऑफर है जिसमें ग्राहकों को इस वालेट से खरीदारी करने पर 15 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा।

और पढ़े: स्नैपडील के 'किचन फिएस्टा' में किचनवेयर और अपलाएंसेज की सेल

Source : News Nation Bureau

amazons amazons great india sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment