Samsung गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट, 714 रुपए महीने देकर खरीद सकते ये फोन

क्रेडिट कार्ड के जरिए इन दोनों फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Samsung On 5 Pro को 714 रुपए महीने की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के जरिए इन दोनों फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Samsung On 5 Pro को 714 रुपए महीने की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
Samsung गैलेक्सी On5 प्रो और गैलेक्सी On7 प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट, 714 रुपए महीने देकर खरीद सकते ये फोन

सैमसंग On5प्रो और गैलेक्सी On7प्रो पर Amazon दे रही है भारी डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर सैमसंग के स्मार्टफोन सस्ते में बेचे जा रहे हैं। Samsung On 5 Pro और Samsung On 7 Pro स्मार्टफोन को Amazon से ऑफर के तहत कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Advertisment

अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए इन दोनों फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको Samsung On 5 Pro को 714 रुपए महीने की 12 EMI देकर खरीद सकते हैं। जबकि Samsung On 7 Pro स्मार्टफोन को 892 रुपए महीने की 12 EMI पर खरीद सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो और गैलेक्सी ऑन7 प्रो की बात करें तो इन दोनों फोन को भारत में जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के समय दोनों फोन की कीमत क्रमशः 9,190 रुपये और 11,190 रुपया रखा गया था।

अब अमेजन पर इन दोनों स्मार्टफोन पर 1,200 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो जहां 7,990 रुपये में तो गैलेक्सी ऑन7 प्रो 9,990 रुपये में उपलब्ध है।

ये ऑफर अमेजन द्वारा ही दिया जा रहा है क्योंकि सैमसंग ने इस तरह की किसी भी आधिकारिक कटौती की बात नहीं की है। दोनों फोन अमेजन पर गोल्ड और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।

क्या है फोन की खासियत

अगर बात करें फोन की खासियत की तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं।

सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम जबकि इंटरनल मेमोरी 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन वोल्ट के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले दिया गया है।

फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 इनबिल्ट है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः Flipkart पर Motorola दे रही है भारी छूट साथ में एक्सचेंज ऑफर

वहीं सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर है।

ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है।

इसे भी पढ़ेंः HTC U Ultra 21 फरवरी को भारत में होगा लॉन्च, जानिए क्या है खास फीचर्स

Source : News Nation Bureau

amazon offer Samsung galaxy On5 pro Samsung galaxy On7 pro
      
Advertisment