logo-image

जाली उत्पादों पर रोक के लिए Amazon ने भारत में पेश किया Project Zero

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने भारत में अपना 'प्रोजेक्ट जीरो' पेश किया है. इसके जरिये विभिन्न ब्रांडो को जाली या डुप्लिकेट उत्पादों की पहचान के लिए अतिरिक्त माध्यम मिलेंगे और वे उन्हें अपने मंच से हटा सकेंगे.

Updated on: 13 Nov 2019, 09:22 AM

दिल्ली:

ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने भारत में अपना 'प्रोजेक्ट जीरो' पेश किया है. इसके जरिये विभिन्न ब्रांडो को जाली या डुप्लिकेट उत्पादों की पहचान के लिए अतिरिक्त माध्यम मिलेंगे और वे उन्हें अपने मंच से हटा सकेंगे. अमेजन इससे पहले इस पहल को इसी साल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, जर्मनी और जापान में पेश कर चुकी है.

अमेजन कस्टमर ट्रस्ट और पार्टनर सपोर्ट उपाध्यक्ष धर्मेश मेहता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘प्रोजेक्ट जीरो हमारे लंबी अवधि के कामकाज और निवेश के आधार पर बनाया गया है. इससे उपभोक्ताओं को अमेजन पर खरीदारी करते समय हमेशा सही उत्पाद मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Viral Video: अमेजन के सीईओ के सामने ही अमेरिकी छात्र ने पूछा, कौन हैं जेफ बेजोस

उन्होंने ये भी कहा, 'हम प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेते हैं और प्रोजेक्ट जीरो के जरिये अतिरिक्त उपाय और तरीके उपलब्ध करा रहे हैं जिससे जाली उत्पादों की पहचान कर उन्हें रोका जा सकेगा और मंच से हटाया जा सकेगा.'