अमेजन फायर टीवी ने यूट्यूब किया ब्लॉक, गूगल ने दी थी चेतावनी

गूगल और अमेजन के बीच बढ़ती व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते गूगल ने यूट्यूब को अमेजन के फायर टीवी एप से हटा लिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अमेजन फायर टीवी ने यूट्यूब किया ब्लॉक, गूगल ने दी थी चेतावनी

अमेजन फायर टीवी ने यूट्यूब किया ब्लॉक

गूगल और अमेजन के बीच बढ़ती व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के चलते गूगल ने यूट्यूब को अमेजन के फायर टीवी एप से हटा लिया है। हालांकि गूगल ने अमेजन को यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए साझेदारी का ऑफर दिया था लेकिन अमेजन ने कोई करार  न करते हुए इसे दिए हुए वक्त से पहले ही ब्लॉक कर दिया।

Advertisment

डेलीमेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने यह कदम अमेजन द्वारा गूगल के कुछ उत्पादों की बिक्री से इनकार करने के बाद उठाया है। यूट्यूब को ब्लॉक करने के बाद अब अमेजन फायर टीवी डिवाइस लोगों को गैजेट के वेब ब्राउसर के माध्यम से यूट्यूब का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। 

अमेजन के हवाले से बताया गया है, 'यूट्यूब और लाखों अन्य वेबसाइटें फायरफॉक्स, सिल्क या फायर टीवी जैसे वेब ब्राउसर की मदद से देखी जा सकती हैं।'

यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को 31 सैटेलाइट भेज कर नए साल की शुरुआत करेगा इसरो

इस महीने की शुरुआत में गूगल ने अमेजन को चेतावनी दी थी कि वह एक जनवरी से फायर टीवी डिवाइसों से यूट्यूब को हटा लेगा, अगर दोनों कंपनियों के बीच गूगल के एप को फायर टीवी पर रखने के संबंध में कोई समझौता नहीं होता है। 

द वर्ज ने यूट्यूब के प्रवक्ता के हवाले से कहा, 'हम अमेजन के साथ समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को एक-दूसरे की कंपनियों के उत्पाद और सेवाएं मुहैया करा सकें। लेकिन अमेजन गूगल के उत्पादों जैसे क्रोमकास्ट, और गूगल होम को स्वीकार नहीं करता है। वह प्राइम वीडियो को गूगल कास्ट के यूजर्स को मुहैया नहीं कराता है और पिछले महीने उसने नेस्ट के नवीनतम उत्पादों की बिक्री भी बंद कर दी थी।'

प्रवक्ता ने कहा, 'पारस्परिकता की कमी के कारण अब हम इको शो और फायर टीवी पर यूट्यूब को उपलब्ध नहीं कराएंगे। हमें उम्मीद है कि इस मुद्दे को जल्द सुलझाने के लिए हम किसी समझौते पर पहुंच सकेंगे।'

(IANS इनपुटस के साथ)

इसे भी पढ़ें: सईद की रैली में दिखे फिलीस्तीनी राजदूत, भारत ने जताया विरोध

Source : News Nation Bureau

Google Deadlin Amazon Fire TV Amazon Blocks YouTube
      
Advertisment