तौयार हो जाइए नोकिया के सबसे सस्ते फोन में WhatsApp चलाने के लिए। जी हां रिपोर्ट्स आ रही हैं कि एचएमडी ग्लोबल Nokia 3310 का 4G वैरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है।
इस बात की जानकारी चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से मिला है। इस बेवसाइट पर Nokia 3310 का 4G वैरिएंट दिखा है।रिपोर्ट्स की माने तो यह Nokia 3310 4G एडिशन की कथित तस्वीरें हैं। कंपनी इस फीचर फोन फोन Nokia 9 के साथ पेश कर सकती है।
वीटा टेकग्राफी की रिपोर्ट्स के मुताबिक Nokia 3310 4G में YunOS दिया जाएगा . हालांकि अभी इसमें s30+ और Feature ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है।
यह भी पढ़ें : नए साल में VIVO ने V7 के दाम में की कटौती, अब सिर्फ 16,990 रु में उपलब्ध
4g फोन होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि इसमें व्हाट्सऐप और फेसबुक स्पोर्ट करेगा। नोकिया के दिवाने तो यही सोच रहे होंगे कि यह फोन जल्द से जल्द मार्केट में आए। हालाकि कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें : JIO के कम्पटीशन में एयरटेल ने उतारा 93 रु का रीचार्ज पैक
Source : News Nation Bureau