रिलायंस के यूजर हैं तो जानिए रिलायंस जियो की प्रीमियम एप्स के बारे में सब कुछ

रिलायंस जियो ने पहले प्रीव्यू ऑफर पेश किए थे, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों की मुफ्त सेवा मिली थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी 11 प्रीमियम एप्स को यूज़र्स के लिए मुफ्त में पेश किया था। आइए जानते हैं जियो की इन प्रीमियम एप्स के बारे में

रिलायंस जियो ने पहले प्रीव्यू ऑफर पेश किए थे, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों की मुफ्त सेवा मिली थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी 11 प्रीमियम एप्स को यूज़र्स के लिए मुफ्त में पेश किया था। आइए जानते हैं जियो की इन प्रीमियम एप्स के बारे में

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
रिलायंस के यूजर हैं तो जानिए रिलायंस जियो की प्रीमियम एप्स के बारे में सब कुछ

रिलायंस एक के बाद एक नए ऑफर से अपने ग्राहको का दिल जीतने में लगी हुई है। रिलायंस जियो के हैप्पी न्यू इयर पैक हो या अन्य ऑफर रिलायंस ग्राहको के बीच अपनी लोकप्रियता लगातार बढ़ा रहा है लेकिन क्या आप रिलायंस जियो की प्रीमियम एप्स के बारे में जानते हैं। यदि नहीं तो, आज हम आपको इन एप्स के बारे में बताते हैं।

Advertisment

रिलायंस जियो ने पहले प्रीव्यू ऑफर पेश किए थे, जिसमें ग्राहकों को 90 दिनों की मुफ्त सेवा मिली थी। इसके बाद कंपनी ने अपनी 11 प्रीमियम एप्स को यूज़र्स के लिए मुफ्त में पेश किया था। आइए जानते हैं जियो की इन प्रीमियम एप्स के बारे में

माय जियो

मायजियो एप की मदद से आप अपने पूरे डाटा का एक्सेस पा सकते हैं। साथ ही आप डाटा बैलेंस, एसएमएस बैलेंस और अन्य डिटेल्स भी इसमें चेक कर सकते हैं। मायजियो आपके आस पास मौजूद जियोनेट हॉटस्पॉट को ढूंढने के लिए उपयोगी है।

जियो टीवी
इस एप के नाम से पता चलता है कि आपको सभी टीवी सेवाएं मिलेंगी। इस एप में एक बड़ा टीवी चैनल पोर्टफोलियो है, जिसमें लगभग सबही भारतीय भाषाओं के टीवी चैनल दी गए हैं।

जियो सिनेमा
जियोसिनेमा को पहले जियोऑनडिमांड, जिसमें कई फेमस मूवीज़ और टीवी शो दी गए हैं। यह एप आपको नई मूवीज़ स्ट्रीम करने की सुविधा भी देती है।

जियो म्यूजिक
जियोम्यूजिक में आपको अन्य म्यूजिक एप्स जैसे सावन, स्पॉटीफ़ाय आदि मिलती हैं, इससे आप अपनी भाषा का संगीत चुन सकते हैं। साथ ही आप उन्हें ऑफलाइन सेव कर सकते हैं।

जियो मनी
रिलायंस का यह एप आपके ईवॉलेट की तरह काम करेगा। साथ इसमें आपको कई ऑफर्स भी मिलते हैं। साथ ही इस एप पर आप किसी अन्य नेटवर्क के नंबर से भी रजिस्टर कर सकते हैं।

जियो चैट
जियोचैट कंपनी का अपना चैटिंग एप है, जो कि यूज़र्स को अन्य सोशल मीडिया एप इस्तेमाल करने के अलावा नया विकल्प देता है। इसमें आपको फाइल शेयर करने से लेकर मीडिया शेयर करने के फीचर्स भी मिलते हैं।

जियो ज्वाइन
जियो ज्वाइन उन फोन के लिए अच्छा है जो कि VoLTE सपोर्ट नहीं करते हैं। इस एप से आपको तब मदद मिलेगी जब आप बिना VoLTE फोन पर कॉल करेंगे।

जियो नेट
यह एप आपके लिए मददगार है जब आप अपने आस-पास हॉटस्पॉट देख रहे हैं। साथ ही आप इससे डाटा यूसेज भी ट्रैक कर सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

Reliance Jio
Advertisment